Abhi Bharat

मोतिहारी : केस में मदद के वास्ते पेशकार ले रहे थे 25 हजार की रिश्वत, निगरानी ने दबोचा

एम के सिंह

भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए निगरानी विभाग की टीम ने पूर्वी चंपारण जिले में आज बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते हुए सिकरहना अनुमंडल कार्यालय के पेशकार सह नाजिर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पेशकार विनय कुमार सिकरहना अनुमंडल कार्यालय ढाका में तैनात है.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त पेशकार सह नाजिर चिरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी सिद्धिकी अहमद से एक केस के सिलसिले में 25 हजार रुपये बतौर घूस ले रहा था. पेशकार ने ज्योंही पैसा लिया मौके पर मौजूद निगरानी विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. वहीं निगरानी विभाग द्वारा की गई छापेमारी के बाद पूरे अनुमंडल कार्यालय में हड़कंप मच गया. गिरफ्तारी के तुरंत बाद निगरानी विभाग की टीम गिरफ्तार पेशकार सह नाजिर को अपने साथ लेकर फौरन रवाना हो गई.

हालांकि जिले में निगरानी विभाग की यह पहली कार्रवाई नहीं है. इससे पहले भी जिले के दर्जनों अधिकारी एवं कर्मचारी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं. समय-समय पर निगरानी टीम द्वारा घूसखोर पदाधिकारियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के बावजूद जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है.

You might also like

Comments are closed.