Abhi Bharat

सहरसा : नरसिंह झा हत्याकांड का मुख्य आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार, दो अन्य युवक भी धराये

राजा कुमार

सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नरसिंह झा हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित दो अन्य को हथियार व कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है.

बता दें कि बीते 24 अगस्त को जिला के बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग पर पुरीख के समीप देर शाम नरसिंह झा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद ग्रमीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन भी किया था. इस हाय वोल्टेज ड्रामा के बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना में संलिप्त दो अपराधी अनिल व शमीम को पहले ही न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है.

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में घटना में संलिप्त अन्य अपराधीयों का नाम बताया था. जिसके बाद बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा एक टीम गठित कर लगातार छापामारी की जा रही थी. इस दौरान कल देर रात करीब 02 बजे सिहौल चौक के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था. जिसकी पहचान श्रवण पासवान के रूप में हुई. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक नरसिंह झा हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. जिसके पास से एक 7.65 बोर का देशी पिस्तौल और एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ.

इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को रात्रि गश्ती के दौरान एक चार चक्के क्विड से जाते देखा. पुलिस की गाड़ी देखने के बाद युवकों ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर निकल गये. जिसे पिछा कर पकड़ा गया और गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया. संतोषजनक कागजात नहीं दिखाने के बाद प्रथम दृश्या गाड़ी चोरी की लगी जिसके बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

You might also like

Comments are closed.