बाढ़ : व्यवसायी के पुत्र को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

भारती कुमारी ‘पिंकू’
बाढ़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव के पास शुक्रवार की शाम एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल लाया गया.जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वही युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
सूत्रों की मानें तो युवक के पिता का एक दुकान धनावा पुल के आसपास है जहां वह खाना पहुंचाने के लिए जा रहा था. इसी समय अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. घायल युवक का नाम शंकर साव बताया जा रहा है. उसको एक गोली लगी है और स्थिति गंभीर बनी हुई है.
वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई.
Comments are closed.