पटना : किशनगंज डीएम महेंद्र कुमार की होने वाली डॉक्टर पत्नी ने छत से कूद दी जान, कल होने वाली थी शादी

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
पटना से बड़ी खबर है. जहां एक युवती ने एक अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयगिरि अपार्टमेंट की है. वहीं मृतका की पहचान पूर्व आईजी उमाशंकर सुधांशु की बेटी डॉ स्निग्धा कुमारी के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक डॉ स्निग्धा का कल ही तिलक चढ़ा था. उसकी शादी किशनगंज के डीएम महेंद्र कुमार से होने वाली थी. रविवार की सुबह वह उदयगिरि अपार्टमेंट आयी थी जहां एक ऑफिसर मित्र से उसने मुलाकात किया और फिर 14वीं मंजिल से नीचे कूद गई. नीचे उसका इंतेजार कर रहे उसके कार ड्राइवर ने जब जाकर देखा तो वह मर चुकी थी. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भी मौत की पुष्टि कर दी.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मृतका की कल यानी 10 दिसम्बर को बारात आने वाली थी. सूत्र बताते हैं कि आईएएस महेंद्र कुमार के साथ उसकी शादी काफी पहले तय हो गयी थी लेकिन उसके कहने से ही शादी की तारीखे लगातार बढ़ाई जा रही थी.
Comments are closed.