Abhi Bharat

पटना : बख्तियारपुर के दियारा में चल रहे विद्युत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बख्तियारपुर प्रखंड के करीब 30 हजार की आबादी वाले लालटेन युग मे जी रहे दियारा वासी अब जल्द ही बिजली से चकाचौंध होंगे.

पिछले कई महीनों से दियारा क्षेत्र में चल रहे विद्युत आपूर्ति कार्य का जायजा लेने गुरुवार को खुद साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत दल बल के साथ चल रहे कार्यों का जायजा लेने एसडीआरएफ के बोट से गंगा पार पहुंचे और चल रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और ग्रामीणों की उत्सुकता पूछी.

विदित हो कि 15 अक्टूबर तक तीन पंचायत काला दियारा,रूपस महाजी एवं चिरैया दियारा में विद्युत आपूर्ति को पूरा करना है. इसलिए कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी जोर तोर से काम मे लगे हैं और लोगो के घरों तक मीटर लगाकर बिजली पहुंचा रहे है. संभवतः उसी दिन उदघाटन भी होना है. इस दौरान विधुत विभाग के दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.