Abhi Bharat

पटना : छात्र की चप्पल से बाल-बाल बचें सीएम नीतीश कुमार, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/pt5hDhke8R4

पटना में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक छात्र ने चप्पल फेंक कर हमला कर दिया. हालांकि सीएम नीतीश कुमार चप्पल की चोट से बाल-बाल बच गए और पुलिस ने हमलावर छात्र को गिरफ्तार कर लिया. घटना विराट छात्र समागम कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर अशोक सम्राट परीक्षण केंद्र के बापू सभागार में घटी.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित अन्य नेता बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे. मुख्यमंत्री सम्मेलन का उद्धघाटन करने के बाद मंच पर बैठे हुए थे तभी चन्दन तिवारी नाम के एक छात्र ने उनकी तरफ चप्पल फेंक दी और नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगायें. वहीं घटना के बाद जदयू कार्यकर्त्ताओं ने हमलावर छात्र को पकड़ लिया और सभा स्थल पर हीं उसकी लात-घूसों से जमकर धुनाई कर दी. बाद में पुलिस ने चंदन को गिरफ्तार कर लिया और उसे गांधी मैदान थाने ले गई. घटना दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब घटी.

मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर छात्र चंदन तिवारी औरंगाबाद का रहने वाला है और वह खुद को सवर्ण सेना का सदस्य बता रहा है. चंदन ने कहा कि आरक्षण की वजह से बिहार के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही और ये सब नीतीश कुमार की वजह से हो है. बेरोजगार कहां जाएं ? हमारे सामने नौकरी की समस्या है, नीतीश कुमार को आरक्षण खत्म कर देना चाहिए.

You might also like

Comments are closed.