पटना : तबरेज आलम हत्याकांड में एक गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सीवान के पूर्व सांसद बाहुबली मो शहाबुद्दीन के करीबी रहे तबरेज आलम की हत्या मामले में एक शूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटर का नाम तारिक मल्लिक है जो कि तबरेज आलम के जिला जहानाबाद का ही रहने वाला है.
गिरफ्तार तारिक मल्लिक के मुताबिक तबरेज की हत्या शार्प शूटर बब्लू और गुड्डु ने की थी. पुलिस को इस हाई प्रोफाइल केस में सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले थे जिसके आधार पर पुलिस को ये सफलता मिली. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों अपराधियों की पहचान हुई है.
मनु महाराज ने बताया कि तबरेज की हत्या के पीछे मुख्य वजह भूमि विवाद है. पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार करने के साथ ही अपराधियों की पल्सर बाइक को भी पटना के ही फ्रेजर रोड से बरामद किया है. उन्होंने बताता कि तबरेज की हत्या पूरी तरह से प्लांड थी, जिसकी रेकी भी की गई थी.
Comments are closed.