Abhi Bharat

गोपालगंज : सेमरा रेलवे ढ़ाला बन्द होने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज में रेलवे ढाला बंद करने से नाराज सैकड़ो ग्रामीणों ने रविवार को जमकर हंगामा किया. वहीं सेमरा रेलवे ढाला के पास ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना भी दिया. ग्रामीणों का आरोप है की इस थावे के सेमरा ढाला के बंद होने से करीब आधा दर्जन गांवो के लोगो को थावे प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय में जाने के लिए दो किलोमीटर की ज्यादा दुरी तय करनी पड़ेगी.

दरअसल, गोपालगंज से सीवान भाया थावे जब छोटी लाइन का परिचालन था. तब यहाँ सेमरा गांव के समीप रेलवे क्रासिंग था. जिससे इस इलाके के करीब आधा दर्जन गांवो के लोगो का आना जाना रहता था. लेकिन अब अमान परिवर्तन के बाद थावे के उत्तर दिशा की तरफ पड़ने वाले इस रेलवे क्रासिंग को बंद कर इसे यहाँ से करीब 02 किलोमीटर स्थानानतरित कर दिया गया है. जिसकी वजह से थावे प्रखंड के इन्दारवा , पखोपाली , सेमरा, राहिल शुकुलवा सहित आधा दर्जन गांवो के लोगो को प्रखंड और जिला मुख्यालय जाने के लिए अधिक दुरी तय करनी पड़ेगी.

इस ढाला को बंद नहीं करने की मांग को लेकर आज रविवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और के दिवसीय धरना पर बैठकर अपनी मांग पर अड़े हुए है. इन ग्रामीणों का नेतृत्व स्थानीय ग्रामीण शम्भू प्रसाद कर रहे थे.

You might also like

Comments are closed.