पटना : राज्य महिला आयोग के कार्यालय में सुनवाई के दौरान दो महिलाएं आपस मे भिड़ी
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
पटना स्थित महिला आयोग कार्यालय में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब महिला आयोग की चैंबर में सुनवाई के दौरान दो महिलाएं आपस मे भीड़ गई. अंततः वहां मौजूद सिपाही को हस्तक्षेप कर दोनों को अलग करना पड़ा. विवाद का कारण दो अधिकारियों के बीच की हाई प्रोफाइल लड़ाई थी.
मामला उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के जीएसटी में डिप्टी कमिश्नर ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की पत्नी अपर्णा त्रिपाठी और पटना मे बाल संरक्षण अधिकार आयोग में अधिकारी श्वेता मिश्रा के बीच का है. अपर्णा का आरोप है कि छः साल पहले श्वेता मिश्रा ने उनके पति से चोरी से देवघर मंदिर में शादी कर ली. उसके बाद उनपर प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया. वह तब से न्याय के लिए भटक रही है.
अपर्णा ने बताया कि श्वेता एक बार नौकरी से बर्खास्त भी हो चुकी है. फिलहाल, हाई कोर्ट के आदेश से नौकरी पर बहाल है. जिसको लेकर फिर कोर्ट में मामला चल रहा है. वहीं इस संबंध में श्वेता का कहना है कि अपर्णा का अपने पति से तालाक का केश चल रहा है और श्वेता के पति से उसका तालाक तीन साल पहले हो चुका है.
उधर, महिला आयोग कार्यालय में सुनवाई के दौरान हंगामा मचाने और तोड़फोड़ करने के आरोप में हयोग द्वारा अपर्णा के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी. जबकि अपर्णा ने आयोग पर अपने विपक्षी के पक्ष में कार्रवाई किये जाने का आरोप लगाया.
Comments are closed.