पटना : गांधी कथा वाचन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राज्यपाल फागु चौहान

अभिषेक श्रीवास्तव
पटना में सोमवार को राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में पटना विश्वविद्यालय द्वारा महात्मा गाँधी की 150वीं वर्षगांठ पर बापू कथा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें राज्यपाल फागु चैहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. वहीं प्रसिद्ध कथावाचक डॉ शोभना राधाकृष्णन ने गांधी कथा की प्रस्तुति दी. मुख्यमंत्री ने सम्पूर्ण कथावाचन को ध्यान से सुना और उसकी प्रशंसा की.
कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने डॉ शोभना राधाकृष्णन को ‘बापू की पाती’ और ‘एक था मोहन’ पुस्तक भेंट की. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू से जुड़ी जानकारी देने के लिए स्कूलों में छात्रों के बीच इस पुस्तक का कथा वाचन कराया जाता है, इसके लिए शिक्षकों को विशेष रूप से ट्रेनिंग भी दी गयी है.
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Comments are closed.