Abhi Bharat

बाढ़ : जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने छात्र नेता श्वेता रानी को जदयू की सदस्यता ग्रहण कराई

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/Yp_wCiExMgc

बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में मंगलवार को जल संसाधन मंत्री राजीव कुमार उर्फ ललन सिंह पहुंचे. जहां समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. समर्थकों ने उनको फूल-मालाओं से लाद दिया. वहीं समर्थको ने खुब नारे भी लगाये.

बता दें कि इस अवसर पर एएन कॉलेज की निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष श्वेता रानी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण किया. वहीं लगभग आधा दर्जन नेताओ ने भी जदयू की सदस्यता ली. गौरतलब है कि श्वेता रानी अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में निर्दलीय छात्र संघ अध्यक्ष है. श्वेता रानी की चुनाव में काफी गोलीबारी भी हुई थी. जिसको लेकर पटना जिला का मैं काफी चर्चित चुनाव रहा था. श्वेता रानी के आने से जदयू मजबूत हुई है. श्वेता रानी के समर्थन में काफी छात्र एवं छात्राएं हैं.

वहीं छात्र जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अपने भाषण में अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज की काफी कमियां जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के सामने रखी. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में नियमित प्राचार्य नहीं है और प्रोफेसरों की काफी कमी है, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी असुविधा होती है. वहीं उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व आकर कॉलेज के वातावरण को दूषित कर रहे हैं. सिटी बस की भी मांग उन्होंने की.

You might also like

Comments are closed.