बाढ़ : सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर में अज्ञात अपराधियों ने लगाई आग
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ के पंडारक थाना क्षेत्र के दरगाही टोला पुल के पास एनटीपीसी द्वारा आवंटित रणवीर कुमार कम्पनी मेसर्स कर्णवीर सिंह यादव इंटरप्राइजेज द्वारा कराये जा रहे मेकिंग एस कॉरिडोर रोड फोर ट्रैफिक मूवमेंट कार्य में लगे रोलर में पांच-छ: अज्ञात अपराधियों द्वारा डीजल छिड़क कर आग लगा दिया गया और वहाँ मौजूद कम्पनी के गार्ड द्वारा मना करने पर अपराधियों ने गार्ड की पिटाई भी कर दी गयी. जिससे गार्ड जख्मी हो गया.
इस बाबत पंडारक थाना में 22 दिसंबर को कम्पनी के डॉयरेक्टर रणवीर कुमार के लिखित शिकायत पत्र पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी द्वारा कर्णवीर सिंह इंटरप्राइजेज कम्पनी लिमेटेड को आवंटित कार्य में लगे रोलर विलसन मैकमैन भी पंडारक थाना क्षेत्र के बमपुर पुल के पास अज्ञात अपराधकर्मियों ने आग लगा दिया है. जिसकी लिखित शिकायत आज कम्पनी के डॉयरेक्टर रणवीर कुमार आज देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निवेदन पंडारक थानाध्यक्ष से किया गया है. कम्पनी के डायरेक्टर रणवीर कुमार ने बताया कि अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से कई राउंड फायरिंग भी किया है. दोनों घटनाओं में दोनों रोलर के जल जाने से लाखों रुपये की क्षति हुई है.
डॉयरेक्टर रणवीर कुमार ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा आवंटित सरहन टाल में चल रहे कार्यो में लगाये गये हाइवा, रॉलर ट्रेक्टर आदि करोड़ो की कीमती सामान वहीं रहता है और हमारे सारे गार्ड एवं लेबर भी वही रहता है. कम्पनी के डायरेक्टर को भी अपराधियों से जान माल का खतरा है. इसी कारण हमने इसकी लिखित शिकायत पंडारक थानाध्यक्ष को कानूनी कार्रवाई करने के लिये दिया है.
Comments are closed.