बाढ़ : संपत्ति विवाद को लेकर दो भाईयों में मारपीट, एक बुरी तरह जख्मी

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ बाजार में वार्ड नंबर 14 में आपसी विवाद को लेकर अपने ही दो भाइयों में जमकर मारपीट हो गई. जिससे एक भाई बुरी तरह से जख्मी हो गया. उन्हें इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि दोनों भाई में संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट हुई है. संपत्ति विवाद को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई की मारपीट पर उतारू हो गए.
कलंदर चौक ने बताया कि उनके भतीजे ने उन्हें रॉड से मार कर जख्मी कर दिया. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थाने में लिखित सूचना दी है.
Comments are closed.