बाढ़ : दो मोटरसाइकिलों में भीषण टक्कर, एक की मौत दो घायल

भारती कुमारी ‘पिंकू’
https://youtu.be/qlf42sWqWVk
बाढ़ में गुरुवार की शाम को होली के दिन रंग में भंग पड़ गया. जब दो मोटरसाइकिले आमने-सामने से टकरा गई. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
मृतक की पहचान शहरी निवासी टुन्नी सिंह सिंह (35) के रूप में हुई है जो कि बाजार से शहर की ओर जा रहा था। वहीं दोनो घायल व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है. सूत्रों की माने तो दोनों व्यक्ति नवादा के रहने वाले हैं. दोनों व्यक्ति शहर से बाजार की ओर आ रहे थे.
बताया जाता है कि दोनों मोटरसाइकिलो के बीच इतनी भीषण टक्कर हुई कि आसपास के लोग भी आवाज सुने और दौड़कर रोड पर आए. ग्रामीणों की मदद से सभी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक को मृत्त घोषित कर दिया वहीं इलाज के बाद दो को पीएमसीएच रेफर किया गया.
Comments are closed.