बाढ़ : दुकान बंद कर घर जा रहे किराना दुकान के मैनेजर को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ के नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन बाजार में देर शाम को अज्ञात अपराधियों ने किराना दुकानदार के मैनेजर को गोली मार कर जख्मी कर दिया.
बताया जाता है कि स्टेशन बाजार के अजंता स्टोर के प्रोपराइटर मुन्नाजी की दुकान में सेल्स मैन का काम कर रहे लल्लू को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गये. लल्लू कई वर्षों से अजंता स्टोर में मैनेजर का काम करते थे. वह मूलतः अजगरा गांव के निवासी हैं और वह किराया लेकर बाढ़ अयोध्या नगर में रहते हैं. दुकान बंद करने के आने के दौरान अज्ञात अपराधियों लोगों ने गोली मार दी.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दुकान बंद करके आ रहे हैं किराना दुकान के मैनेजर को मारी गोली,पीएमसीएच रेफर तरह से जख्मी दुकानदार के मैनेजर को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देख कर पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
Comments are closed.