बाढ़ : शिवम ढ़ाबा पर पुलिस का छापा, मैनेजर सहित नशे की हालत में एक युवक गिरफ्तार

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिचली मलाही स्थित एक ढाबे में रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में छापेमारी हुई. जिसमें एक नशे के हालत में और दूसरे ढ़ाबे का मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
इस संबंध में एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि एनएच 31 के बगल में स्थित शिवम ढ़ाबा में छापेमारी की गई. जहां से नशे के हालत एक युवक और मैनेजर को गिरफ्तार किया गया. एएसपी ने बताया कि मैनेजर की गतिविधि काफी संदिग्ध लग रही थी. वहीं ढ़ाबे के पिछवाड़े से शराब की भारी मात्रा में खाली बोतले बरामद हुई.
वहीं जब ढाबे के मालिक को फोन किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया. पुलिस ने उसके घर पर भी जाकर उसे ढूंढने की कोशिश की गई परंतु वह वहां भी नहीं मिला. जबकि गिरफ्तार व्यक्ति में एक अपने आप को राजद का नेता बता रहा है.
Comments are closed.