बाढ़ : जमीनी विवाद को लेकर पैक्स अध्यक्ष से मारपीट कर किया जख्मी

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ के अथमलगोला थाना क्षेत्र के रामनगर दियारा में जमीनी विवाद को लेकर अथमलगोला प्रखंड के रामनगर के पैक्स अध्यक्ष दिनेश सिंह की जमकर पिटाई कर दी गई. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिनेश सिंह द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों की मानें तो अथमलगोला प्रखंड के राम नगर दियारा के पैक्स अध्यक्ष के सरसो के खेत मे पानी पटाने के लिए गए. गंजपर के बल्ली राय एवम उनके दिन पुत्र और गंजपर के लगभग 20 आदमियों के द्वारा दिनेश कुमार सिंह पैक्स अध्य्क्ष पे जानलेवा हमला किया गया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथमलगोला में इलाज के होने के पश्चात चोट काफी गंभीर होने के कारण पटना पीएमसीएच रेफर किया. उनके सर चार जगह फटा था जिसमे 22 टांके लगाए गए. दोनों हाथ फ्रैक्चर तथा एक पैर फ्रैक्चर है. पूरे शरीर मे सर से लेकर पाव तक गंभीर चोटें आई.
Comments are closed.