बाढ़ : संदिग्ध परिस्थिति में महिला की ससुराल में मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ थाना क्षेत्र के साह सलेमपुर गांव में 21 वर्षीय रूबी देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. रूबी देवी की शादी वर्ष 2016 में बड़ी धूमधाम से सलेमपुर निवासी नीतीश कुमार के साथ की गई थी. उसकी एक 10 माह की एक बच्ची भी है.
मृतका रूबी देवी के पिता विनोद पंडित ने बताया कि 2016 में बड़ी धूमधाम से उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी. उसके बाद से उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. बार-बार उनसे मोटरसाइकिल और रुपए की मांग करने की जाने लगी. जिसको लेकर उनकी बेटी को काफी ससुराल में परेशान किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि किसी रिश्तेदार ने उन्हें फोन करके बताया कि उनकी बेटी की हालत काफी गंभीर है. जब उन्होंने घर पहुंचकर देखा तो मामला कुछ और था. विनोद पंडित का आरोप है कि उसकी बेटी को जहर देकर मारा गया है. आए दिन कई बार उनकी बेटी को परेशान किया जाता था.
वहीं रूबी देवी की मौत के बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने तुरंत आकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया.जहां उसकी पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.
Comments are closed.