Abhi Bharat

बाढ़ : हथियार के साथ पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/1tbdx6a8MWM

बाढ़ में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद बाढ़ थाना प्रभारी कामख्या नारायण सिंह ने बाढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर पांच अपराधियों को हथियार, गोली एवं एक पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार तस्कर जीतू विश्वकर्मा को एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं लंगरपुर निवासी शिवम कुमार को दो जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. जीतू विश्वकर्मा हथियारों की आपूर्ति के धंधे में लिप्त था और अपराधियों को हथियार उपलब्ध कराता था. वह पिछले कई सालों से हथियारों की आपूर्ति का धंधा करता था. जीतू विश्वकर्मा ने ही शिवम और उसके साथियों को हथियार मुहैया कराया था. साथ ही शिवम के साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है. शिवम पहले भी कई मामलों में नामजद है पिछले दिनों स्टेशन रोड में व्यवसायी पर हुई गोलीबारी मामले में शिवम का भी नाम आया था. उसने छिनतई की घटना के लिए दुकानदार पर फायरिंग भी की थी.

वहीं घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा इसके अलावा राजा मियां और नीरज उर्फ और मोनी को भी गिरफ्तार किया गया है. राजा मियां के पास से पिस्टल की एक मैगजीन बरामद हुई है जबकि नीरज उर्फ मोनी के पास से चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है. दोनों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज थे. राजा मियां और नीरज उर्फ मोनी लंगरपुर निवासी प्रताप सिंह के साथ जुड़े हुए हैं. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

You might also like

Comments are closed.