Abhi Bharat

बाढ़ : अनुमंडल में 82 लोगों पर सीसीए 3 और चार लोगों पर सीसीए 12 के तहत कार्रवाई 

भारती कुमारी ‘पिंकू’

https://youtu.be/f63Z0axlrkw

बाढ़ अनुमंडल में 82 लोगों पर सीसीए 3 और चार लोगों पर सीसीए 12 के तहत कार्रवाई हुई है.

बाढ़ की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो इसके लिए अपराधियों पर सख्ती का दौर जारी है. जमानत पर छूटे अपराधियों पर बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के पंचमहला ओपी द्वारा 5, बेलछी थाना द्वारा 8, भदौर थाना द्वारा 6, घोसवरी थाना द्वारा 3, मरांची थाना द्वारा 6, हाथीदह थाना द्वारा 3, मोकामा थाना द्वारा 7, पंडारक थाना द्वारा 2, बाढ़ थाना द्वारा 9, अथमलगोला थाना द्वारा 4, बख्तियारपुर थाना द्वारा 6, सालिमपुर थाना द्वारा 4 और साम्यागढ़ ओपी द्वारा 1 यानी कुल 82 असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीसीए 3 के तहत कार्रवाई की गई है.

वहीं जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सीसीए 12 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. सीसीए 12 के तहत की जाने वाली कार्रवाई के बाद जेल में बंद अपराधियों को एक साल जेल में ही रहना होगा. पांच कैदियों को बाढ़ तथा पटना के बेउर जेल से बदलकर दूसरे जेलों में भेजा जाएगा.

You might also like

Comments are closed.