नवादा : महिला ने तीन-तीन हाथ-पैर वाले बच्चे को दिया जन्म, देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़
सन्नी भगत
नवादा में एक महिला ने शनिवार को अद्भुत बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के तीन हाथ और तीन पैर हैं. कोई इसे कुदरत का करिश्मा तो कोई भगवान का अवतार बता रहा है. वहीं, इस बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ लग रही है.
बता दें, मेसकौर प्रखंड के पांडेय विगहा पंचायत के अकरी गाँव निवासी युवक बसंत पासवान अपनी प्रेग्नेट पत्नी उषा देवी को लेकर शनिवार को मेसकौर पीएचसी अस्पताल में पहुंचा, जहां महिला ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया. बच्चे पेट से जुड़े हुए हैं. उसके तीन हाथ और तीन पैर हैं. अस्पताल के डॉक्टर भी इस बच्चे को देखकर हैरान हैं. हालांकि, जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है. एक तरफ जहां परिजन अब बच्चे को अच्छे डॉक्टरों को दिखाने की तैयारी कर रहे हैं वहीं लोग अद्भुत बच्चे के जन्म को भगवान की मर्जी बता रहे हैं. अद्भुत बच्चे के जन्म की सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. कोई इस बच्चे को भगवान का अवतार बता रहा है तो कोई इसे कुदरत का करिश्मा मान रहा है.
फिलहाल, डाक्टरों ने बच्चे को स्वस्थ बताते हुए जच्चा एवं बच्चा को घर भेज दिया है. बच्चे के जन्म के बाद क्षेत्र के लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही है.
Comments are closed.