नवादा : पुलिस की मुखबिरी व शराब बेचने को लेकर दो पक्षों में मारपीट-गोलीबारी, तीन जख्मी
सन्नी भगत
नवादा में शराब कारोबार को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरतपुरा गांव की है. घटना में जहां एक पक्ष के युवक को गोली लगी है वहीं दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र घायल हुए हैं. घटना से इलाक़े में अफ़रा तफ़री का माहौल क़ायम हो गया.
बताया जाता है कि गोलीबारी की घटना में नवलेश उर्फ झुली यादव को गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र कृष्णा यादव व कौशल यादव जख्मी हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व उत्पाद विभाग की टीम ने कौशल यादव के घर समेत कई घरों में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान शराब बेचने के आरोप में बरतपुरा ग्रामीण बाले यादव समेत चार लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस की मुखबिरी के संदेह के बाद कौशल यादव व नवलेश आपस में भीड़ गये और दोनों तरफ से जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी.
जख्मी नवलेश ने बताया कि कौशल यादव अपने परिजनों के साथ बन्दूक से मेरे उपर जानलेवा हमला किया. इस दौरान कौशल के द्वारा चलाई गई गोली नवलेश को लग गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं सदर अस्पताल में इलाजरत कौशल यादव के पिता कृष्णा यादव ने बताया कि नवलेश ने अपने हाथ में लिए बन्दूक से गोली चला दिया. बचाव में हम झुक गये और वही गोली नवलेश को लग गई. दोनों पक्ष एक दूसरे पर शराब का कारोबार करने का आरोप लगा रहें हैं. फिलवक्त पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.
Comments are closed.