Abhi Bharat

नवादा : कार्बाइन सहित हथियारों व शराब की खेप के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

सुमित भगत “सन्नी”

नवादा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, जिंदा कारतूस और शराब के साथ दो अपराधी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के कुर्मा की है.

बताया जाता है कि शनिवार को नवादा एसपी हरि प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि जिला के कुर्मा गांव मे हथियार और शराब का कारोबार धरल्ले से चल रहा है. सूचना मिलते ही एसपी ने तुरंत विशेष छापामारी दल का गठन करते हुए सूचित स्थल पर छापेमारी करवाया. छापेमारी के दौरान कुर्मा गांव के सुनील सिंह के आवास से काफी खोज बिन के बाद तीन देसी कट्टा, एक कार्बाइन, सात जिंदा कारतूस, 315 बोर का एक खोखा और 250 पाउच देशी शराब के साथ दो अपराााधियों को गिरफ्तार किया गया.

इस विशेष छापेमारी दल में नगर थाना व जिला असूचना इकाई नवादा की टीम शामिल रही. इस संबंध में नगर थाना काण्ड संख्या  327/18 दर्ज कर दोनो अपराधियों को जेल भेज दिया गया.

You might also like

Comments are closed.