Abhi Bharat

नवादा : तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर तीन युवकों की मौत, एक घायल

सन्नी भगत

नवादा के रजौली के बाँके मोड़ के पास एक गिट्टी लदी ट्रक की तेज़ रफ्तार ने कहर बरपाया है. अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गयी.

घटना रजौली थाना क्षेत्र के बाँके मोड़ के नजदीक की है. इस दुर्घटना में शामिल हिसुआ बाजार के निवासी श्रवण वरणवाल के पुत्र केशव प्रसाद, शिव स्वर्णकार, लाठु स्वर्णकार तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं रजौली निवासी सुरेंद्र प्रसाद को चिंताजनक हालत में प्राथमिक उपचार कर नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं आसपास रहें लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई वहीं मौके पर पहुंची रजौली पुलिस ने तीनों शवों को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

पीड़ित के परिजन ने बताया कि सभी स्कॉर्पियो से झारखंडी बाबा के दर्शन कर हिसुआ अपने घर आ रहें थे कि रजौली के बाँके मोड़ के पास अपनी वाहन को रोककर कुछ आपसी बात कर रहे थे की तेज गति से आते गिट्टी ट्रक ने उन्हें रौंद डाला, जहां ऐसी दर्दनाक घटना घट गई और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.

You might also like

Comments are closed.