नवादा : अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार तीन लोगों की मौत, चिकित्सक कर रहे कैम्प
सन्नी भगत
नवादा में गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरहकुरवा टोला कोयली गढ़ में रविवार को एक 28 वर्षीय महिला शुकरी देवी, पति राजेश मांझी की मौत अज्ञात बुखार से हो गई. वहीं कई लोग अभी भी बिमारी की चपेट में हैं जिनका गाँव में कैम्प कर रहे चिकित्सको द्वारा उचित उपचार किया जा रहा है.
बताया जाता है कि एक ही परिवार से लगातार तीन दीन में एक बच्चा समेत तीन लोगो की मौत अज्ञात बुखार से हो गई है. जिसमे बरहकुरवा गांव टोला कोयली गढ़ के राजेश मांझी की 28 वर्षीय पत्नी शुकरी देवी, बेटा बलवीर कुमार 5 वर्ष व दीपु कुमार तीन वर्ष शामिल है. एक ही परिवार के तीन दिन में तीन सदस्य की हुई मौत से गांव के लोग दहशत में है.
ग्रामीणो ने मुखिया अशोक यादव तथा बीडीओ कुंज बिहारी सिंह व चिकित्सा प्रभारी गोविंदपुर को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीओ शैलेन्द्र कुमार, व चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डाक्टर बीएल चौधरी, मुखिया अशोक यादव घटना स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. वहीं चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डाक्टर बीएल चौधरी द्वारा कैम्प लगाकर लोगों को इलाज किया गया व आवश्यक दवा का लोगों के बीच वितरण किया गया.
वहीं जांच हेतु सभी बीमार लोगो को पीएचसी में बुलाया गया. मृतक कि सांस सीमा देवी ने बताया कि पहले हमारे दोनो पोते की मौत बुखार से हो गई और आज बहु की भी मौत बुखार से हो गई. दो बेटे व पत्नी की हुई अचानक मौत से राजेश मांझी के उपर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है. लोग उनको सांत्वना देने में लगे हुए हैं. वहीं मुखिया अशोक यादव ने मृतक के परिजनो को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए हर संभव सरकारी मुयावजा दिलाने की बात कही और कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनो को तीन-तीन हजार रुपया दिया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह व अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने मृतक के परिजनो को परिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपए देने की बात कही.
Comments are closed.