नवादा : गुपचुप तरीके से चल रहे महुआ शराब की भट्टियों को स्वाट के जवानों ने किया ध्वस्त, 33 ड्राम अर्द्ध निर्मित जावा महुआ को किया गया नष्ट
सन्नी भगत
नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के शिरोडाबर पंचायत के बरवा गांव के जंगल में गुपचुप तरीके से चल रहे शराब भट्टियों के खिलाफ रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई का नेतृत्व विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष राजेश कुमार कर रहे थे. उनके साथ कार्रवाई में स्वाट के साथ सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार थे.
विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष ने कहा कि बरवा गांव के जंगल मे अवैध शराब निर्माण की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर रणनीति बनाकर यह कार्रवाई की गयी है. वहीं कार्रवाई के दौरान 15 शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया है. जिसमें लगभग 33 ड्राम तैयार जावा महुआ को मौक़े पर नष्ट कर दिया गया. वहीं कई लीटर महुआ शराब की घोल को भी नष्ट किया गया.
वहीं विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि उत्पाद अधिनियम के तहत शराब धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है. उसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. छापेमारी के मौके पर स्वाट के जवान एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे.
Comments are closed.