नवादा : पुलिस मुखबिरी के आरोप में शराब कारोबारियों ने की युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

सन्नी भगत

नवादा जिला के सिरदला थाना क्षेत्र के पीटोरा गांव में शराब बेचने की रिपोर्ट थाना को देने का आरोप लगाकर शुक्रवार की सुबह गाँव में एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी.
बताया जाता है कि पिटोरा गांव के कैलाश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र मिथिलेश प्रसाद ने शराब कारोबारियों के खिलाफ स्थानीय थाना क़ो सूचना दिया था. जिससे गुस्से में आकर कारोबारियों ने मिथिलेश क़ो गाली-गलौज करने लगे. वहीं जब मिथिलेश प्रसाद ने इसका विरोध किया तो नौबत मारपीट की हो गई. आनन-फानन शराब के कारोबार चला रहे सहदेव राजवंशी, संजीव राजवंशी एवं मीना देवी ने कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी.
वहीं घटना की जानकारी प्राप्त होने पर सिरदला पुलिस ने घटनास्थल स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मृतक के परिजन के साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया. हलांकि सिरदला थानाध्यक्ष ने कहा कि मिथिलेश पुलिस मुखबिर नहीं था. उसने हमें इस संबन्ध में कोई सूचना नहीं दी थी. फिलवक्त, आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.