Abhi Bharat

नवादा : सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ में नक्सली कारू अगेड़ी ढेर, रायफ़ल्स और ज़िंदा कारतूस बरामद

सन्नी भगत

https://youtu.be/O9c1ctZPxcw

नवादा के अति उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चोरडीहा जंगल मे सर्च ऑपरेशन चला रहे कोबरा व गया बटालियन के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है. मारे गए नक्सली की पहचान कारू अगेड़ी के रूप में हुई है. वह रजौली थाना क्षेत्र के चोरडीहा निवासी डोमन अगेड़ी का पुत्र है. मृतक नक्सली प्रदुम्न का काफी करीबी बताया जा रहा है. पूर्व में उसके खिलाफ झारखंड के कोडरमा जिले में प्राथमिकी दर्ज होने की बात कही जा रही है। दोनों तरफ से मुठभेड़ अभी भी जारी है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर नवादा के जंगली इलाकों में रविवार रात से ही सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के क्रम में यह भिड़ंत हुई. जिले में होनेवाले प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस संबंध में एएसपी अभियान ने कोबरा के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नक्सलिय भारी संख्या में हैं जिसके साथ मुठभेड़ जारी है. अतिउग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चोरडीहा जंगल मे सर्च ऑपरेशन चला रहे कोबरा गया बटालियन के साथ मुठभेड़ चल रही है.

वहीं सुरक्षाबल के जवान एएसपी नक्सल के नेतृत्व में ऑपरेशन को अभी भी जारी रखे हुए हैं. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, जिला पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगी हुई हैं. मारे गये नक्सली के पास से एक पुलिस की सरकारी राइफल जिसको मूनलाइट करके रखे हुए था एवं न क्सली साहित्य परचा एवं रसीद बरामद की गई है.

गौरतलब है कि नवादा का इलाका झारखंड से सटा है और ये नक्सल प्रभावित इलाका है. इस इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों की पहले भी मुठभेड़ की कई घटनाएं हुई हैं. इसके पूर्व कौआकोल के जंगलों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

You might also like

Comments are closed.