नवादा : विधायक कौशल यादव ने पीएचसी व आपूर्ति कार्यालय का किया निरीक्षण, डॉक्टर और एमओ की लगाई क्लास

सन्नी भगत
नवादा में बुधवार को विधायक कौशल यादव ने नारदीगंज प्रखंड स्थित पीएचसी और आपूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. विधायक जब पीएचसी पहुंचे तो वहां डॉक्टरों की कार्यशैली को देखकर वे अवाक रह गये. विधायक ने मौके पर ही डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई और इसकी शिकायत सीएम तक से करने की बात कही.
अस्पताल पहुंचे विधायक ने देखा कि मरीज डॉक्टरों से मिलने का इंतजार कर रहे है लेकिन डयूटी पर तैनात डॉक्टर मरीजों के देखने के वजाय बेकार के गप्प मारने में लगे हुए हैं. कौशल यादव ने सभी के सामने कहा कि आप जैसे लोगों की वजह से ही सरकार की बदनामी हो रही है. एक सीएम सभी को स्वास्थ्य समेत हर तरह की सुविधा मिले इसके के पूरा प्रयास कर रहे है. वहीं आप जैसे भ्रष्ट कर्मचारी उनके सपनों को चकनाचूर करने में लगे हुए है.
बताया जा रहा है कि जदयू विधायक को लगातार शिकायत मिल रही थी कि पीएचसी में इलाज कराने जाने पर वहां डॉक्टर मरीजों का इलाज तो दूर उनके साथ बड़े अभद्र व्यवहार करते हैं. जिसके बाद विधायक कौशल यादव गर्म हो गए. उन्होंने डॉक्टर का नाम पूछा और उसे जमकर फटकार लगाई.
वहीं नारदीगंज एमओ के प्रति विधायक कौशल यादव ने फ़ोन पर डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि नारदीगंज एमओ पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है, हरेक महीने 180 रूपये क्विंटल की दर से डीलरों से रूपये वसूलते हैं.
Comments are closed.