नवादा : अवैध तरीके से अभ्रक खनन कर रहे तीन कम्प्रेशर सहित दो ट्रैक्टर जब्त, शराब की भट्ठियों को भी किया ध्वस्त
सन्नी भगत
नवादा के रजौली के उग्रवाद प्रभावित भाने खाप में अवैध अभ्रक खनन की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौक़े से अवैध अभ्रक खनन कर रहे तीन कंप्रेशर मशीन और दो ट्रैक्टरों को जप्त किया और साथ ही खनन क्षेत्र में अवैध तरीके से निर्मित झोपड़ियों को भी पुलिस के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया.
हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही खनन माफिया मौक़े से भागने में सफल हो गए. जिला वन पदाधिकारी और एसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई. वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही एसटीएफ, एसएसबी, स्वाट और जिला पुलिस बल के जवान छापेमारी में शामिल थे.
वहीं भाने खाप डैम के समीप सुरक्षाबलों ने अवैध शराब की भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने सैकड़ों लीटर शराब को बहा दिया. इसके अलावा शराब निर्माण में काम आनेवाले उपकरणों को भी नष्ट कर दिया गया है. साथ ही 25 लीटर निर्मित महुआ शराब को जप्त कर लिया गया.
Comments are closed.