नवादा : फास्टफूड दुकान में गैस सिलिंडर फटने से तीन दुकानों में लगी आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख
सन्नी भगत / आलोक वर्मा
https://youtu.be/Y5XXkpqfGRQ
नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के दोना ग्राम में एक फ़ास्ट फ़ूड में रखी घरेलू गैस सिलिंडर के फटने से भीषण आग लग गयी. जिसमें आस-पास की तीन दुकानों की लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। एक -एक कर तीन धरेलू गैस सिलिंडर फटने से गांव में अफ़रा तफ़री मच गयी. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. घंटों बाद नवादा से घटना स्थल पर पहुंची दमकलकर्मी के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार दोना ग्राम के एक फ़ास्टफ़ूड की दुकान में उपयोग हो रहे अचानक एक धरेलू गैस की सिलेंडर फट गया. टंकी फटने के बाद गैस से फ़ास्ट फ़ूड की दुकान में भीषण आग लग गयी. इस आगलगी में दुकान में रखी दो अन्य गैस सिलेंडर में भी आग लग गयी. जिसे आस पास रहें ग्रामीणों ने दुकान से गैस को निकाल कर लगभग सौ मीटर दूर जाकर फेक दिया. वह भी एक- एक कर सीरियल बम की माफिक फट गया. जिससे आग पुरी तरह बेकाबू हो गया और धमाके से पुरे गांव में कोहराम मच गया. गैस सिलिंडर से आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद पास रहे लोग आंनन फ़ानन में अपने -अपने घरों से बाहर निकल आए. सभी अपने-अपने जान माल की रक्षा के लिए तीतर-बितर हो रहे थे.
फ़ास्टफ़ूड दुकानदार के संचालक मनीष कुमार ने बताया कि अचानक गैस लीक हुआ और आग लग गयी. जिससे दुकान में रखी गैस टंकी फट गया. आगलगी के बाद बगल के उदय कुमार के जेनरल स्टोर एवं उदय शर्मा के सैलुन दुकान में भी आग लग गयी. सबसे ज्यादा क्षति जेनरल दुकान की हुई है. दुकानदार उदय कुमार ने बताया कि उनके दुकान की लगभग 6 लाख की पूंजी जलकर खाक हो गया. वहीं सैलुन दुकान भी जलकर खाक हो गया
उधर, घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाना को दिया. जिसके बाद रात्रि में हिसुआ थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने थाने की छोटी अग्निशमन को भेजा उसके बाद खुद दल बल के साथ पहुँचे. जब आग पर काबू नहीं पा रहे तो नवादा दमकल को सूचना दिया तब जाकर आग पर काबू पाया गया.
Comments are closed.