Abhi Bharat

बेगूसराय : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने अपनी हालत के लिए मीडिया को बताया जिम्मेवार

पिंकल कुमार

https://youtu.be/PhZY5-dol6c

बेगूसराय में शनिवार को कोर्ट में पेशी के लिए जेल से आई बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा मीडिया पर भड़क उठी और सारे फसाद की जड़ मीडिया को बताया.

वहीं मीडिया के जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष और जीतन राम मांझी से अपील करते हुए पूछा कि आखिर मेरी क्या खता है जिसकी सजा मुझे दी जा रही है. मंजू वर्मा ने मीडिया के सर सारा ठीकरा फोड़ते हुए आरोप लगाया कि लगातार बीते 4 महीने से एक भी दिन ऐसा नहीं जिस दिन मीडिया ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम आरोपी चंद्रशेखर वर्मा, पत्नी मंजू वर्मा की खबरें दिखा कर मेरा भयादोहन नहीं किया हो. मंजू वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कमजोर वर्ग से हूं और मैं महिला हूं इसलिए मुझे प्रतारित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह मेरा अपमान नहीं है, मेरी बेज्जती नहीं है बल्कि चेरिया बरियारपुर के वर्तमान विधायक की बेज्जती हो रही है, बिहार सरकार और नीतीश कुमार के सहयोगी पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की बेज्जती हो रही है, कुशवाहा जाति की बेईज्जती हो रही है और एक महिला की बेज्जती हो रही है. आखिर मेरी क्या गलती है इसकी सजा दी जा रही है. मंजू वर्मा ने सीबीआई जांच और सीबीआई की निष्ठा पर भड़ोसा जताया.

बता दें कि पेशी के दौरान कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 13 दिसंबर तय किया. पेशी के दौरान मंजू वर्मा ने अपनी खराब तबियत की जानकारी न्यायालय को दी और बताया कि दांत दर्द के कारण वो काफी अस्वस्थ महसूस कर रही है जिसका इलाज जेल में ही करवाने का उन्होंने अनुरोध किया.

You might also like

Comments are closed.