नवादा : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर डिजिटल युग मे पत्रकारिता आचारनीति और चुनौतियां विषय पर परिचर्चा आयोजित
सन्नी भगत
नवादा में शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में डिजिटल युग मे पत्रकारिता आचारनीति और चुनौतियां विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका डीएम कौशल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.
इस अवसर पर डीएम कौशल कुमार ने कहा कि मीडिया समाज को प्रभावित करता है, लेकिन कभी-कभी येन-केन प्रकारेण मीडिया समाज से प्रभावित होने लगता है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर देश की बदलती पत्रकारिता का स्वागत है बशर्ते वह अपने मूल्यों और आदर्शों की सीमा- रेखा कायम रखें. वहीं कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने एक दूसरे को बधाई दी.
मौके पर वरिष्ट पत्रकार राम रतन सिंह रत्नाकर, राम जी प्रसाद, डॉ साकेत बिहारी, विजय भान, अशोक प्रियदर्शी, मनोज कुमार, रवि कुमार, सुधीर कुमार, यसवंत सिन्हा, सूरज कुमार, विनय पांडेय, सन्नी भगत, चुनु सिन्हा, राहुल राय, अभिषेक कुमार, गुड्डू सिंह, अरविंद कुमार व अमित कुमार ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
Comments are closed.