नवादा : रिहायशी इलाक़े में लगी भीषण आग, लाखों की सम्पति जलकर राख

सन्नी भगत
नवादा में शुक्रवार को शहर के रिहायशी इलाक़े में स्थित शू प्लाजा में शॉट-सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे लाखों के सम्पति जलकर राख हो गई.
शू प्लाजा के संचालक मो रियाजुउद्दीन ने बताया कि शौर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से लकड़ी का बना फर्निचर को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गई. वहीं आग ने अपना इतना विकराल रूप ले लिया था कि दुकान के सटे पार्किंग में खड़ी 6 बाइक, एक जेनरेटर, दो साइकिल तथा दुकान में रहे बेशकीमती जूता व चप्पल भी जलकर राख हो गये. उन्होंने बताया कि लगभग 25-30 लाख रूपये की नुकसान हुई है.
इस घटना की सूचना अग्निशमन केन्द्र को फी गयी. जिसके बाद आसपास के दुकानदारों और फायर ब्रिगेड के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं लोगों की तत्परता व सूचना के बाद तुरंत पहुंची अग्निशमन की वाहन के कारण शू प्लाजा के उपरी तल्ला पर रहे द फैमली मेगा मार्ट जलने से बच गया. बताते चले कि शहर के पार नवादा खुरि पुल के निकट का रोड काफी भीड़भाड़ व रिहायशी वाला इलाका माना जाता है.वहीं आग लगने से शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था वहीं आवागमन बाधित को चालू कराया गया.
Comments are closed.