नवादा : 10 बोतल विदेशी शराब के साथ बाइक सवार चढ़ा पुलिस के हत्थे, बाइक ज़ब्त

सन्नी भगत
नवादा में नगर थाना की पुलिस ने मिर्ज़ापुर डाक बाबा के निकट एक बाइक पर सवार युवक के पास एक बैग में रखी 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. वहीं पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए बरामद शराब के साथ उसकी बाइक को भी ज़ब्त कर लिया.

गिरफ्तार युवक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के चनौली गाँव निवासी राजो यादव का पुत्र नंदू कुमार के रूप में हुई है. इस छापेमारी अभियान में नगर थाना में तैनात एसआई अजय कुमार, पेंथर के जवान मनीष कुमार व बीएचजी के जवान पप्पू कुमार ने खदेड़ कर युवक को पकड़ा.
वहीं थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शराब मामले में गिरफ़्तार युवक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और बिहार शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया गया है.
Comments are closed.