Abhi Bharat

नवादा : रजौली में चोरी की 22 मोटरसाइकिल बरामद, एक गिरफ्तार

सन्नी भगत

नवादा एसपी के निर्देश पर डीआईयू की टीम व स्वाट की टीम ने रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव व भौर गांव में सघन छापेमारी कर विभिन्न जगहों पर लगी चोरी की 22 मोटरसाइकिल बरामद किया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया एवं भौर गांव में लगभग दर्जनो चोरी की बाइक गांव के विभिन्न जगहों पर लगी है और इस गाँव में काफ़ी ज़ोर शोर से अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. इसी को लेकर एसपी ने एक टीम का गठन किया. उसी को लेकर गुरुवार सुबह एक छापेमारी टीम को रजौली रवाना किया गया. यहां पहुंची टीम ने फुलवारी गांव एवं भौर गांव में छापेमारी करते हुए शराब निर्माण स्थल पर हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया. साथ ही चोरी की 22 मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया. वहीं मौक़े से एक को गिरफ़्तार किया गया.

गौरतलब है कि पिछले दिनो भी रजौली थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की 18 मोटरसाइकिले डीआईयू की टीम ने बरामद किया था. सभी चोरी की बाइक का इस्तेमाल शराब लाने-ले जाने में किया जाता था.

You might also like

Comments are closed.