Abhi Bharat

बेगूसराय : एलआईसी एजेंट के घर गोलीबारी मामले में पॉपिंस व लव गिरफ्तार

पिंकल कुमार

बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर मोहल्ले में बीते 5 एवं 10 अगस्त को एलआईसी एजेंट रणधीर भारती के घर पर हुई गोलीबारी कांड का उदभेदन पुलिस ने कर लिया है. इसका खुलासा प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया.

प्रभारी नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मिश्रा गुप्त सूचना मिली थी कि बीपी स्कूल चौक के समीप एक दुकान में अवैध रूप से गांजा एवं नशे के अन्य सामानों की बिक्री की जा रही है. इसी सूचना पर थानाध्यक्ष के आदेश पर उनके नेतृत्व में शहर के बीपी स्कूल चौक के समीप छापेमारी कर एक गांजा विक्रेता एवं एक गोलीबारी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी राजीव कुमार सिंह का पुत्र भार्गव कुमार उर्फ पॉपिंस तथा डंडारी थाना क्षेत्र के बांंक निवासी रंजीत झा का पुत्र गौरव कुमार उर्फ लव कुमार शामिल है.

पुलिस द्वारा  की गई पूछताछ में भार्गव ने खुलासा किया कि एलआईसी एजेंट रणधीर भारती के घर पर गोलीबारी की घटना में उसके साथ सर्वोदय नगर निवासी शातिर अपराधी राजा कुमार एवं बलिया थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर दियारा निवासी कन्हैया कुमार भी शामिल था. कन्हैया ने ही उसे दो हजार रुपये में गोली चलाने के लिए तैयार किया था. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि भार्गव मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र है.

You might also like

Comments are closed.