नालंदा : ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, एक बच्ची घायल

प्रणय राज
नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय चौक के समीप शनिवार के अहले सुबह हुए सड़क हादसे में जख्मी महिला की मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.

बताया जाता है कि वेन थाना इलाके के जघारो निवासी प्रकाश चौधरी की पत्नी शिवरती देवी अपनी पुत्री सुधा के साथ बाजार समिति सब्जी खरीदने आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने महिला और बच्ची को कुचल दिया. जिससे दोनों जख्मी हो गई. जख्मी हालत में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने महिला को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए महिला को पटना रेफर कर दिया गया.
वहीं इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. फिलवक्त, पुलिस ने ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है.
Comments are closed.