Abhi Bharat

नालंदा : शिक्षा विभाग के घोटाले की जांच को पहुंची निगरानी की टीम

प्रणय राज

https://youtu.be/i1KKoh6SaGw

नालंदा में शिक्षा घोटाले की जांच करने निगरानी विभाग पटना की टीम जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंची और फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया.

बता दें कि 3 मई 2016 में  नालंदा के मध्य विद्यालयों में 342 शिक्षकों को हेड मास्टर के पद पर पदोन्नति देने के मामले में भारी अनियमितता बरती गई थी. इसी के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा  हाईकोर्ट में मामला दायर किया गया था. हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच का जिम्मा निगरानी को सौंपा उसके बाद यह कार्रवाई शुरू हुई. यही नहीं निगरानी विभाग ने इससे जुड़े अधिकारियों की संपत्ति का भी जांच करने का आदेश दिया गया है. जांच के दौरान निगरानी की टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कार्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी से भी पूछताछ की. निगरानी की टीम पहुंचते ही शिक्षा विभाग के कार्यालय में हड़कंप मच गया.

दरअसल, 3 मई 2016 को प्रधानाध्यापक के पद पर नियम कानून को ताक पर गलत रखकर गलत तरीके से बहाली कर दी गई थी. इसी मामले को लेकर निगरानी की टीम नालंदा पहुंची थी.

You might also like

Comments are closed.