Abhi Bharat

नालंदा : निगरानी की टीम ने इंदिरा आवास सहायक को 10 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

प्रणय राज

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां निगरानी की टीम ने एक इंदिरा आवास सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. थरथरी प्रखंड के अमेरा पंचायत में कार्यरत आवास सहायक विकास कुमार आवास की राशि आवंटन में लाभुक से 10 हजार रुपया रिश्वत ले रहा था कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.

बताया जाता है कि भतहर निवासी स्व बुलकन महतो के पुत्र कमलेश प्रसाद द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आवास सहायक विकास कुमार द्वारा आवास निर्माण हेतु कराये गये कार्य के शेष राशि का भुगतान करने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है.

जिसके बाद निगरानी ब्यूरो द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया. सत्यापन के पश्चात ट्रैप की कार्रवाई करने हेतु अनुसंधानकर्ता सर्वेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए बुधवार को विकास कुमार को 10 हजार रिश्वत लेते प्रखण्ड कार्यालय, यरथरी नालन्दा के गेट के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया और फिर निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना ले गयी. निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायालय निगरानी पटना में उपस्थापित किया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.