नालंदा : चाचा और चचेरे भाई ने मिलकर युवक की पीट-पीटकर की हत्या

प्रणय राज
नालंदा में चंडी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में गुरुवार की रात्रि चाचा और चचेरे भाई के द्वारा भतीजे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक यमुना पासवान के 42 वर्षीय पुत्र सीताराम पासवान बताया जाता है.

परिजनों ने बताया कि वह बीती रात धान की रखवाली के लिए खलिहान गया था. इसी बीच सुप्तावस्था में उसके चाचा और चचेरे भाई ने मिलकर कुदाल तथा लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. पति के शोर मचाए जाने के बाद जब तक उसकी पत्नी पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
वहीं सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया. फिलवक्त, पुलिस मामले को छानबीन में जुट गई है.
Comments are closed.