नालंदा : शोक सभा आयोजित कर व्यवसायी स्व प्रो अरविंद कुमार को दी गयी श्रद्धांजलि, व्यवसायी संघ ने हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम
प्रणय राज
https://youtu.be/6JZnX0Xybq8
नालंदा में शुक्रवार को सोहसराय के चिल्ड्रन पार्क में व्यवसायी संघ द्वारा शोक सभा आयोजित कर दिवंगत व्यवसायी प्रो अरविंद कुमार को श्रद्धांजलि दी गयी. जहां नालन्दा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार, राजगीर के विधायक रवि ज्योति, नगर निगम के महापौर वीणा कुमारी सहित कई जनप्रतिनिधियों और व्यसायियों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि स्व प्रो अरविंद कुमार एक सामाजिक व्यक्ति थे. इनकी हत्या से हम लोग काफी मर्माहत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए डीआईजी को घटना की जाँच करने के लिए भेजा था, डीआईजी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है. पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही हत्यारा पकड़ा जाएगा.
वहीं व्यवसायी संघ के सदस्यों ने हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है. उन्होंनें कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर हत्यारा पकड़ा नही गया तो संघ द्वारा नालंदा ही नहीं पूरे बिहार में सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन किया जाएगा.
ज्ञात हो पिछले 28 अक्टूबर की प्रातः मोर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने गोली मार कर व्यवसायी प्रो अरविंद कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद कांड की जाँच करने पटना प्रक्षेत्र के डीआईजी राजेश कुमार घटना स्थल पहुंचें थे और एएसपी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन करते किया गया था. मगर अब तक पुलिस को इस हत्या कांड का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
Comments are closed.