Abhi Bharat

नालंदा : मुखिया पति की दंबगई से परेशान है परिवार, एसपी से लगायी न्याय की गुहार

प्रणय राज

https://youtu.be/qZE_IqsDMpU

सिलाव थाना क्षेत्र के नानद गांव के दबंग मुखिया पति से एक परिवार काफी डरा सहमा है. जब भी पंचायती चुनाव आता है, मुखिया पति अपने रसूख और पैरवी के बदौलत किसी भी ग्रामीण पर झूठा मुकदमा कर जेल भेज देने का काम करता है. इसी दंबगई का एक परिवार शिकार हुआ है. जिसके कारण पूरा किसी अनहोनी से भयभीत है.

परिवार के सदस्यों का कहना है कि जब भी किसी तरह के पंचायती चुनाव आता है. तब तब उनके द्वारा झूठा मुकदमा कर फसा दिया जाता है. जिसके कारण कोई भी उनके विरुद्ध चुनाव नहीं लड़ पाता है और वे आसानी से चुनाव जीत जाते है. इस वर्ष भी पैक्स का चुनाव है. इसमें भी मुखिया जी अपने समर्थकों को जितवाना चाहते है. इसलिए विपक्ष के लोगों को चुनाव से पूर्व ही जेल भेजने की तैयारी में जुट जाते है.

पीड़ित परिवार के सदस्य विजय कुमार की माने तो वे पैक्स का चुनाव लड़ना चाह रहे थे. जिसपर मुखिया ने उन्हें चुनाव नही लड़ने की बात कही. मगर जब विजय नही माने तो वे मारपीट का आरोप लगा थाना में मामला दर्ज करा दिया. जबकि वर्तमान मुखिया पति को सरकारी बॉडीगार्ड मिला हुआ है. जिसका वे हमेशा नजायज फायदा उठाते है और वे खुद आर्म्स एक्ट मारपीट समेत 13 कांडों में आरोपित और कोर्ट से सजावार हैं. पीड़ित ने अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच के लिए मुख्यमंत्री, डीजीपी और नालंदा के एसपी को पत्र लिख निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया.

You might also like

Comments are closed.