Abhi Bharat

नालंदा : ऑटो और ट्रक की टक्कर में छः लोगों की मौत, तीन घायल

प्रणय राज / सन्नी भगत

नालंदा से बड़ी ख़बर हैं. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने यात्रियों से भरी ऑटो में टक्कर जड़ दिया. जिससे ऑटो में सवार एक शिशु समेत छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घटना नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर के समीप की है.

बताया जाता है कि ऑटो पर सवार सभी लोग नवादा जिले के वारसलीगंज के कुटरी गाँव से बिहारशरीफ आ रहे थे. इसी दौरान घोड़ाही गाँव के समीप तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गिरियक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर घायलों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल हो गया.

बता दे कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो काफी दूर खेत में फेंका गयी. मृतकों में अब तक पूनम देवी, नंदकिशोर की पहचान हुई है. जबकि घायलों में दौलती देवी, सुनीता देवी, सुधांशु कुमार है. फिलवक्त, घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज से पटना रेफर कर दिया गया है.

You might also like

Comments are closed.