नालंदा : राजद कार्यकर्त्ताओं ने केक काटकर मनाया लालू प्रसाद का 72वां जन्मदिन

प्रणय राज
नालंदा में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का आज 72वां जन्म दिन आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ धूमधाम से मनाया.
बता दें कि रकड कार्यकर्त्ताओं ने इस मौके पर केक काटा गया औऱ लालू यादव के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. राजद नेता देवीलाल यादव ने कहा कि लालू यादव आज भी गरीबो के मसीहा है.इन्होंने गरीबो की आवाज़ बनने का काम किया. गरीबो, दलितों, अल्पसंख्यको की आवाज़ बनने का काम किया.
विकास के मुख्य धारा में लाया. मंडल मसीहा की इन्हें उपाधि हासिल हुई. आज उन्हें एक साजिश के तहत जेल में बंद करने का काम किया गया है लेकिन उनके विचार को बंद नही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज लालू यादव हमारे बीच मौजूद नहीं है लेकिन उनके दिशा निर्देश पर हम हमेशा कार्य करेंगे.
Comments are closed.