नालंदा : रहुई थाना के हवलदार की ठंड लगने से मौत, शौचालय से मिली लाश

प्रणय राज
नालंदा के रहुई थाने में पदस्थापित हवलदार महेंद्र शाह की मौत शौच जाने के दौरान हो गई. थाना के शौचालय से उनकी लाश निकाली गई.
बताया जाता है कि गुरुवार की प्रातः महेंद्र शाह थाना परिसर स्थित शौचालय में शौच करने गए थे. काफी देर बाद जब वे शौचालय से बाहर नहीं निकले तो पुलिसकर्मियों को शक हुआ और वे लोग अंदर झांक कर देखें तो उन्हें मृत पाया.इस मौत का कारण ठंड लगना बताया जा रहा है.
फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. महेंद्र शाह 2016 से ही रहुई थाने में पोस्टेड थे. वे पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के लहेरिया सराय गांव के रहने वाले थे.
Comments are closed.