नालंदा : मद्य निषेध दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी
प्रणय राज
नालंदा में मद्य निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी को नालंदा के उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभात फेरी में उत्पाद विभाग के अधिकारियों और पदाधिकारियों के अलावे सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिस्सा लिया.
बता दें कि प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को शराब न पीने की अपील की गई. प्रभात फेरी श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सोगरा स्कूल के मैदान में पहुंचा. जहां सभा का आयोजन किया गया जिसमें लोगों से शराब न पीने की अपील की गई. इस अवसर पर उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने कहा कि आज हमारा बिहार नशा मुक्त हो चुका है और इसे और कारगर बनाने के लिए लोगों में जागरूकता की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ी पूरी तरह नशा का बहिष्कार कर स्वास्थ्य समाज का निर्माण कर सकें.
इस अवसर पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी और जवान मौजूद थे.
Comments are closed.