Abhi Bharat

नालंदा : पुलिस ने सुलझायी पटना गुरुद्वारा सेवक अमरजीत सिंह के हत्या की गुत्थी, हथियार के साथ चार गिरफ्तार

प्रणय राज

नालंदा में पिछले 2 अक्टूबर को कल्याण बीघा ओपी के महतबर गांव के समीप मिले पटना गुरुद्वारा के सेवादार अमरजीत सिंह की हत्या की गुत्थी को नालंदा पुलिस ने सुलझा ली है. अवैध संबंध को लेकर इस हत्या मामले में पुलिस ने हथियार कारतूस के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

शनिवार को प्रेसवार्त्ता करते हुए सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि अवैध संबध को लेकर बादमाशों ने गोली मार कर हत्या कर लाश को यहाँ फेंक दिया था. मृतक अमरजीत सिंह पटना गुरुद्वारा में रहकर घर घर जाकर सब्जी चावल सेवादार का काम किया करता था. इसी दौरान उसकी पहचान बदमाश विक्की की बहन से हो गयी. जबकि उसकी बहन का अवैध संबंध एक अन्य युवक अंजनी से था. जब इस बात का पता अमरजीत सिंह को चला तो वह पिछले 2 अक्टूबर को गुरुद्वारा कमिटी से घर जाने की बात कह वहाँ से महिला के साथ फरार हो गया. इसी बीच इस बात की जानकारी विक्की और अंजनी को लग गयी तो उन्होंने अपने एक दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर दोनों को फतुहा के समीप पकड़ लिया. इसके बाद बिहारशरीफ लाने के बाद सूरज नाम के एक युवक से लिए हथियार से गोली मार हत्या कर के शव को ठिकाने लगाने के लिए महतबर गाँव के समीप फेंक कर फरार हो गयें.

पुलिस ने मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर जाँच करते हुए इस ब्लाइंड केश पर से पर्दा उठाकर हत्या में शामिल सभी बादमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँच दिया है.

You might also like

Comments are closed.