Abhi Bharat

नालंदा : डीम्ड यूनिवर्सिटी में एशियन फिलॉसफी कांफ्रेंस आयोजित

प्रणय राज

https://youtu.be/74urZIMIQ84

नालंदा के नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय एशियन फिलॉस्फी कांफ्रेंस का तीसरा और इंडियन फिलॉस्फी कांफ्रेंस का 93 अधिवेशन शरू हो गया.

अधिवेशन के उद्घाटन के अवसर पर सत्यचेतना तिरूवननामलाई तमिलनाडु के संस्थापक स्वामी आत्मानंद ने कहा कि इस कांफ्रेंस के माध्यम से विश्व में शांति, अहिंसा और समृ़िद्ध का सकारात्मक संदेश जाएगा. इस सेमिनार मे पूरे विश्व में बढ़ती हिंसा व आतंकियों के द्वारा विश्व मे फैले अशांति के महौल को कैसे निदान किया जाय, विश्व मे शांति व समृद्धि का वातावरण बने इस पर विशेष चर्चा विद्वानों के द्वारा किया गया.

सेमिनार में प्रो एस आर भट्ट, स्वामी हरि प्रसाद, मंगेलिया के राजदूत गंगचिंग गंबोल्द, यूएसए, मंगोलिया, इजराइल, साउथ कोरिया, चाइना, जपान सहित अन्य देशों के 400 विद्वान ने भाग लिया. सेमिनार में कैसे बिना हिंसा के सभी देशों में शांति व समृद्धि लाया जा सके इसकी चर्चा होगी. विश्व मेें फैले हिंसा के महौल को खत्म करने के लिए भगवान बुद्व और गांधी जी के संदेश को आत्मसात करने की जरूरत पर बल दिया गया.

You might also like

Comments are closed.