Abhi Bharat

नालंदा : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर डीएम ने कहा नैतिक जिम्मेवारी सबका कर्त्तव्य

प्रणय राज

नालंदा में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित समारोह का डीएम योगेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस मौके पर डीएम ने जिले के सभी मीडियाकर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में मीडियाकर्मियों के समक्ष भी कई सारी चुनौतियों आ गयी है. खबरों के आपाधापी में वैसी खबरों को तब्बजो न दे जिससे समाज के लोगों पर बुरा असर पड़े. खबरों को जाँच परख कर चलाने से खबरों का तथ्य लोगों को पता चलता है. उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी बात हम लोगों तक नहीं पहुंचा पाते हैं. उनकी बातों को आप के माध्यम से मुझे पता चलती है. जिससे विकास कार्य को गति मिलती है. विकास जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होती है. असमानताओं को दूर करके ही हम विकास के कार्य को कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नैतिक जिम्मेवारी सबका दायित्व है. जरुरतमंद के लिए कार्य कर लेना ही सही मायने में नैतिकता का निर्वहन करना होता है. सूचना तकनीकी युग में अच्छे मन से कार्य करने की जरुरत है. आप मीडिया कर्मी हर पस्थिति में कार्य करते हुए लोगों की आवाजों को हम लोगों तक पहुंचाने का काम करता है करते हैं. वह किसी से कम नहीं है.

वहीं इस मौके पर जिले के पत्रकारों ने कि कहा कि पूर्व के पत्रकारिता और अब के पत्रकारिता में बहुत प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है. अब के समय में जो भी युवा पीढ़ी पत्रकारिता जगत में आते है तो उन्हें किसी द्वेष भाव से ग्रसित न होकर खबरों को नहीं बनाना चाहिए. अगर हम किसी भी अधिकारी, जनप्रतिनिधि या आम लोगों के बारे में लिख रहे हैं या चैनलों पर दिखा रहे है तो हमें चाहिए कि मेरे खबरों के बाद उनपर क्या बितती होगी इसका हमेशा ख्याल रखे. हां, हमें वैसे खबरों को भी नहीं छोड़ना चाहिए जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिले.

इस मौके पर एडीएम मो नौशाद आलम, डीआरडीए के निदेशक संतोष कुमार और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह के अलावे जिले के कई मीडियाकर्मी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.